अमृता देवी बलिदान दिवस पर पौधारोपण — पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश




भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय मजदूर संघ, मंदसौर के पर्यावरण मंच द्वारा अमृता देवी बलिदान दिवस को राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया। 




मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण मारू अध्यक्ष दत्तोपंथ ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड शेत्रीय निदेशालय,इंदौर एवं पूर्व प्रदेश महामत्री भा.म.स.(म.प्र) एवं विशिष्ट अतिथि ब्रह्मा कुमारी मंदसौर की हेमा दीदी, प्रचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय मंदसौर जे.एस.दूबे, महामंत्री ललित पाल ,



संयोजक पर्यावरण मंच द दिनेश पंवार, पूर्व विभाग प्रमुख दिनेश धनोतिया, केलश पुरोहित, विष्णु पटेल जिला कार्यकारणी सदस्य भा.म.स देवास,जिला महामंत्री पर्यावरण मंच देवास, श्रीमती भारती सोलंकी आशा सुपरवाईजर कर्मचारी महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती गायत्री बैरागी आंगनवाड़ी जिलाध्यक्ष, प्रोफेसर संदीप सोनगरा , प्रोफेसर अनिल आर्य , प्रोफेसर शिवकुमार पांडे ,लैब टेक. अशोक नागौर, कन्हैया लाल मारू , संजय कल्याणे एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीयों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया । 




वृक्षारोपण कार्यक्रम एन सी सी परिसर में किया गया। पर्यावरण दिवस उद्बोधन नचिकेता भवन में आयोजित हुआ ।इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी की हेमा दीदी ने बताया की हम प्रकृति से सिर्फ लेते है किंतु हमे प्रकृति को देना भी सीखना चाहिए। मुख्य अतिथि ने हमे भारती मजदूर संघ की स्थापना और अमृता देवी बिश्नोई के बलिदान की गाथा बतायी। 




प्राचार्य द्वारा बताया गया की हमे हमारे आस पास कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त कैसे करना है। दिनेश पंवार संयोजक ने बताया की हमे जीवन में कम से कम 10 पेड़ लगाना चाहिए। अंत में प्रोफ़ेसर संदीप जी सोनगरा ने कार्यकर्म में पधारे सभी अतिथियों, करमचारियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन