भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की MD ड्रग्स जब्त...!
भारत सागर न्यूज/भोपाल। क्राइम ब्रांच ने शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 56.96 ग्राम एमडी पाउडर, एक चारपहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया है। जब्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह राजस्थान से अवैध MD लाकर भोपाल में सप्लाई करता था।
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 और 29 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment