अनिक मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा. लि. (लैक्टालिस ग्रुप) द्वारा विश्व सफाई दिवस पर क्षिप्रा घाट की सफाई
भारत सागर न्यूज/देवास। विश्व सफाई दिवस के उपलक्ष्य में अनिक मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (लैक्टालिस ग्रुप) की ओर से क्षिप्रा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारी एवं प्रबंधन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में प्लांट प्रमुख आशुतोष श्रीवास्तव, एचआर प्रमुख पूजा कुमावत, कार्यक्रम के आयोजक सेफ्टी मैनेजर करुण गोस्वामी तथा विभिन्न विभागों से जुड़े कई कर्मचारी शामिल हुए। प्रोडक्शन विभाग से विजय जेपी दुबे और धनंजय विद्यार्थी, मेंटेनेंस विभाग से राहुल मिश्रा, आदित्य शर्मा और आलोक, एचआर टीम से महेश खजुरिया, बृजेश पटेल और शुभम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस सफाई अभियान में लगभग 2.5 टन कचरा इकट्ठा किया गया, जिसे स्थानीय सरपंच विश्वास उपाध्याय की मदद से व्यवस्थित तरीके से निस्तारित किया गया। सभी विभागों से आए कर्मचारियों ने मिलकर क्षिप्रा घाट की सफाई कर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Comments
Post a Comment