चंबल का जल स्तर हुआ कम माता के दर्शन करने पहुंचे भक्त अभी भी मंदिर के साइड से बह रहा है जल
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा सहित पूरे प्रदेश में हुईं बारिश से चंबल का जल स्तर बढ़ गया था और नागदा के चम्बल नदी पर बना माता चम्मुंडा का मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया था परन्तु विगत कुछ दिनों से बारिश का मौसम थम गया है
और माता के नवरात्र के छठे दिन जल स्तर कम होने की वजह से अब चम्बल तट पर बने चामुंडा मंदिर प्रांगण को साफ सफाई कर भक्तों के दर्शन लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है परंतु मंदिर पास से ही अभी भी पानी तेज गति से बह रहा है और मंदिर समिति द्वारा भक्तों से अपील की जा रही है के पानी के पास ना जाए सावधानी बरते
Comments
Post a Comment