नौ दिवसीय भव्य भण्डारे की धूम, हर रात माँ चामुण्डा की आरती से होती है शुरुआत
- 2500 से अधिक भक्त प्रतिदिन कर रहे प्रसादी ग्रहण, समिति की 18 वर्षों से निरंतर सेवा
भारत सागर न्यूज/देवास। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर देवास मैय्या रानी सेवा समिति द्वारा विगत 18 वर्षों से लगातार आयोजित किए जा रहे विशाल भण्डारे की सेवा इस वर्ष भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जारी है। उज्जैन रोड स्थित कालका माता मंदिर के सामने लगने वाला यह भण्डारा श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गया है। भण्डारे की शुरुआत प्रतिदिन रात्रि 8 बजे माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डा की दिव्य आरती से होती है,
जिसके बाद देर रात तक श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण चलता है। सुबह और शाम की आरती के साथ चाय की सेवा भी सतत रूप से जारी रहती है। समिति के गज्जू चावरे ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से लेकर अष्टमी तक फलाहारी खिचड़ी, मिक्सचर, खीर, चाय व लड्डू की भव्य प्रसादी श्रद्धालुओं को वितरित की जाती है। नवमी तिथि को विशाल भण्डारे के साथ आयोजन का भव्य समापन होगा।
हर दिन 2500 से अधिक भक्तजन इस सेवा का लाभ ले रहे हैं। इस पुण्य कार्य में समिति के शैलेन्द्र खत्री, देवेन्द्र पंवार, जेवंत शिंदे, शानू चावरे, अमन चावरे, दानू चावरे, गोलू दावरे, सुमित सांगते, सौरभ खत्री और अमन राठौर दिन-रात सेवा दे रहे है। भक्तों की भीड़ और समिति की नि:स्वार्थ सेवा देवास के धार्मिक माहौल को और भी अलौकिक बना रही है।
Comments
Post a Comment