युवा भगत ब्रिगेड ने दी श्रद्धांजलि, युवाओं से किया राष्ट्र निर्माण का आह्वान



देवास। अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर युवा भगत ब्रिगेड द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था पिछले तीन वर्षों से लगातार इस तरह के आयोजन कर युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जागरूकता का संदेश दे रही है। कार्यक्रम के दौरान आयोजक अंकित अमजरिया ने कहा कि “अमर शहीद भगत सिंह केवल एक नाम नहीं, बल्कि युवाशक्ति और अदम्य साहस के प्रतीक हैं। उनका बलिदान यह सिखाता है कि जब युवा अपने सपनों और साहस के साथ आगे बढ़ते हैं, तो इतिहास की धारा बदल जाती है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगत सिंह के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

इस अवसर पर यात्रा सयाजी द्वार से मुख्य मार्गों से होती हुई गजरा गियर चौराहे तक निकाली गई, जहाँ भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन