भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा नागदा की अहम जिम्मेदारी मिली
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा, में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा आज नागदा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें MP 13 होटल के ओनर महेश शर्मा को संगठन का आई-कार्ड प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी,कृष्णा यादव उज्जैन जिला अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, शिवम राठौर, दीपक सोनगरा, एवं जीवनलाल जैन (चाय वाले) सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्पहार पहनाकर महेश जी शर्मा का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें संगठन में जिला मंत्री के रूप में नवनियुक्त होने पर बधाई दी। इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं समाजसेवा के कार्यों में सफलता की शुभकामनाएँ दी गईं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव ने कहा कि –
"भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव समाज में न्याय, अधिकार और जागरूकता के लिए समर्पित रहा है। संगठन से जुड़ने वाले नए पदाधिकारी हमारी ताकत हैं और मिलकर हम जनहित एवं मानव अधिकारों की रक्षा हेतु कार्य करेंगे।"
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी विश्वास जताया कि महेश जी शर्मा अपने अनुभव एवं सेवाभाव से संगठन को नई दिशा देंगे और समाज में मानवाधिकारों की रक्षा तथा जागरूकता अभियान को और सशक्त बनाएंगे।
Comments
Post a Comment