एसबीआई बैंक चोरी का खुलासा :-बैंककर्मी मास्टरमाइंड, पांच आरोपी गिरफ्तार, पांच करोड़ का सोना बरामद...




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। पुलिस ने एसबीआई बैंक में हुई करोड़ों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफतार कर लिया। चोरी का मास्टर माइंड बैंक का कर्मचारी निकला। जिसने अपने अन्य चार साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने इनके पास से पांच करोड़ रुपए का गोल्ड और लाखों रुपए नकद बरामद किये है।




आज रात को एक बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि कल रात को महानन्दा नगर कालोनी स्थित एसबीआई की बैंक शाखा में यह चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें बदमाश चाबी से बैंक की शटर और बैंक का लाकर खोल कर उसमें रखा करोड़ों रुपए का सोना और आठ लाख रुपए नकद चुरा ले गये थे। 




पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए जांच के लिए अलग अलग टीम का गठन किया था। जिसने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर कुल पांच आरोपियों को गिरफतार किया है। इनमें बैंक का संविदाकर्मी जय भावसार भी शामिल हैं। 




जिसने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था इन सभी को गिरफतार कर लिया गया है और इनके पास से पांच करोड़ रुपए का सोना और आठ लाख रुपए नकद बरामद कर लिए गए हैं।एस पी ने बताया कि जय भावसार कुछ दिनों से कुछ विडियो लगातार वाच कर रहा था और इसके बाद उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। 




इस मामले में लापरवाही बरतने पर बैंक मैनेजर और दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को तीस हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन