क्षिप्रा नदी हादसा:- तीन दिन बाद महिला कांस्टेबल का शव बरामद, कार भी नदी से निकाली गई ,तीन दिन तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/उज्जैन। थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर का शव बरामद होने के बाद आज तीसरे दिन लापता महिला कांस्टेबल की लाश भी मिल गई। जों कार अंदर ही फंसी हुई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार नदी में से बाहर निकाली।
बता दें कि शनिवार रात को बड़नगर रोड़ स्थित बड़े पुल से एक कार नदी में गिर गई थी। जिसमें उन्हैल थाना प्रभारी अशोक शर्मा,सब इंस्पेक्टर मदन लाल निनामा और महिला कांस्टेबल आरती पाल सवार थीं।
इनमें से पुलिस थाना प्रभारी अशोक शर्मा और सब इंस्पेक्टर मदन लाल निनामा का शव बरामद कर चुकी हैं।आज तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान शाम को बड़नगर रोड़ स्थित बड़े पुल के नीचे से कार भी मिल गई।
जिसमें महिला कांस्टेबल आरती पाल की लाश फंसी हुई मिली। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को क्षिप्रा नदी में से बाहर निकाला। खबर मिलने पर एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंच गये थे।
Comments
Post a Comment