रहवासी परिवार ने किया शासकीय भूमि पर कब्जा, ग्रामीणो ने किया तहसील कार्यालय का घेराव
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। सोनकच्छ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सांवेर में शासकीय भूमि पर कब्जा कर ग्रामीणों का रास्ता रोकने वाले दबंग परिवार के खिलाफ गुरुवार रात को ग्रामीणों का ग़ुस्सा फुट पड़ा और अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार का घेराव कर दिया। ग्रामीण रामू कुशवाहा ने बताया।
कि पंचायत में आने वाली शासकीय भूमि जो इंदौर भोपाल मार्ग पर सड़क से लगीं हुईं हैं पर अतिक्रमण कर हम सेकंडों ग्रामीण जनों का आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को की गई थी जिसपर गुरुवार को तहसीलदार संजय गर्ग, थाना प्रभारी आशीष राजपूत मय पुलिस बल के उक्त अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे
जहां पर उन्होंने गांव के ही एक दबंग परिवार द्वारा मुख्य मार्गों पर अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण करना पाया। इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर ग्राम पंचायत सांवेर सरपंच अयोध्या बाई परिहार और तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण धारि को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी करने की बात कही है।
Comments
Post a Comment