साइबर अपराधों से निपटने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस होगी हाईटेक, आरक्षकों को भी दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग

 

भारत सागर न्यूज/भोपाल। साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश पुलिस अब और ज्यादा सशक्त बनने जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध की बारीकियों से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत अब पुलिस आरक्षकों (कॉन्स्टेबल) के 9 माह के बुनियादी प्रशिक्षण में साइबर सुरक्षा से संबंधित विषय को भी शामिल किया जाएगा। इसमें क्रिप्टोकरेंसी, डार्क वेब, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल जांच जैसी अहम जानकारियां दी जाएंगी। 



इससे पहले ये विषय केवल डीएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की ट्रेनिंग में शामिल होते थे, लेकिन अब थाने स्तर तक साइबर क्राइम की जानकारी पहुंचेगी। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे आम नागरिकों को त्वरित और सटीक मदद मिल सके। इसके साथ ही, प्रदेश के हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने की भी योजना है, जहां पीड़ित आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकेंगे।इस कदम से न केवल पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि साइबर अपराधियों के खिलाफ तेज और प्रभावी कार्रवाई भी संभव होगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन