ग्राम मोकड़ी में देर रात तक चला कवि सम्मेलन। देश के ख्यातिप्राप्त कवियो ने सुनाई अपनी कविताएं।




भारत सागर न्यूज/नागदा। गुरूवार रात्रि में ग्राम मोकड़ी में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर मुख्य आतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन का संयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य पटेल सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने किया तथा कवि देवसिंह गुर्जर सुत्रधार रहे। 




कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि ऋतु राज गुर्जर के संचालन में देश के बड़े कवियों ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन में कवि कैलाश सोनी सार्थक, कवि हरचरण सिंह चावला, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द्र चंदेल, श्रीमति शिलेष तिवारी शील, राजेश रंगीला ने काव्य पाठ किया व देर रात तक श्रोता जमे रहे । साथ ही लावण्या गुर्जर और जीवन गुर्जर ने भी कविता का वाचन किया।



इस मौके पर सरपंच लाखन सिंह गुर्जर, राजेंद्र सिंह वाचाखेड़ी, गोपाल शर्मा चंदवासला, भीमराज मालवीय, अर्जुन सिंह रत्नियाखेड़ी, नागूसिंह गुर्जर अलसी,असलम खान,मदन पांचाल, बाबू पांचाल, बंशी भंडारी, रामलाल पांचाल, मंदिर पुजारी मधुसूदन शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन