नवरात्र का पांचवां दिन माता के पंडालों में भी दिखाई दिया ऑपरेशन सिंदूर का जुनून, पुलिस विभाग ने भी रखी असामाजिक तत्वों पर नजर
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा में नवरात्र के पांचवे दिन माता के पंडालों में गरीबों की धूम रही और छोटी से लेकर बड़ी बड़ी महिलाओं ने भी गरबा पंडालों में गरबा खेलने पहुंची इस बार नागदा के किरण टॉकीज चौराहे पर बने माता के पंडाल में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर की अनोखी झलक देखने को मिली जहां साफ देखा जा सकता है
की किस तरह भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत धूल चटा दी थी वहीं कोमल धाकड़ मंच के राजेश धाकड़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कड़ा संदेश दिया गया की आज का भारत नया भारत है
वह हरकीज अपमान सहन नहीं करेगा अगर कोई आगे होकर हमसे या हमारे देश से छेड़छाड़ करेगा वह पलटकर जवाब जरूर देगा वही पुलिस विभाग की बात करे तो गरबा पंडालों में शांति से गरबे हो सके इसके लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कस रखी है
समय समय पर फॉर्स द्वारा संवेदनशील इलाको में गस्त की जा रही है और गरबा पंडालों में सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही हैं जिससे कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ी ना फैला सके
Comments
Post a Comment