मैं शांतिलाल चौधरी सरपंच प्रतिनिधि किसान ने सुनाई अपनी पीड़ा , वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल....
भारत सागर न्यूज/खाचरोद/संजय शर्मा। मेरी_ग्राम_पंचायत बरथुन राजपुर रायती के किसानों की ऐसी दुर्दशा हो गई है कि सोयाबीन पिला मोजैक और अन्य बीमारी होने के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद नष्ट हो गई है फसल में दाने ही नहीं है ऐसी स्थिति में आज मेने खुद ने 10 बिघा की सोयाबीन पर रोटर विटर चलाया है
ऐसी स्थिति में हम किसानों का खेतों पर ही सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है तो हम मंडी कैसे जाएंगे और हमें भावांतर योजना का लाभ कैसे मिलेगा मेरी ग्राम पंचायत को 3 साल से अभी तक बीमा की राशि नहीं मिली है मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करना चाहता हूं की तत्काल मुआवजा और फसल बीमा दिलवाले की कृपा करें।
Comments
Post a Comment