डीआरएम अश्विन वैष्णव ने उज्जैन में सिंहस्थ तैयारियों का लिया जायजा, सेटेलाइट स्टेशनों का किया निरीक्षण




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । पश्चिम रेल्वे के डीआरएम अश्विन वैष्णव आज उज्जैन आयें। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर रेल्वे द्वारा सिंहस्थ को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए सेटेलाईट रेल्वे स्टेशनों का निरीक्षण भी किया।




रेल्वे विभाग द्वारा सिंहस्थ में आने वाले करोड़ों श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है और कई नये निमार्ण कार्य भी करायें जा रहें हैं। इन्हीं सब तैयारियों का जायजा लेने के लिए पश्चिम रेल्वे रतलाम मंडल के डीआरएम अश्विन वैष्णव विशेष सेलून से शाम को उज्जैन आयें और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर निमार्ण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की। इस दौरान सेटेलाइट रेल्वे स्टेशन चिंतामण, नईखेड़ी, विक्रम नगर, पंवासा और पिंगलेश्वर स्टेशन का निरीक्षण कर की जा रही तैयारियां का जायजा लेकर ज़रुरी निर्देश दिए। 




इस दौरान संभागायुक्त एवं सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह,आयजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा सहित रेल्वे के अघिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद डीआरएम अश्विन वैष्णव ने बातचीत में बताया कि इस बार सिंहस्थ में 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसी कों घ्यान में रखते हुए रेल्वे विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है। 




सिंहस्थ के दौरान रेल्वे द्वारा प्रतिदिन 120 विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि प्रतिदिन दस लाख यात्रियों को उज्जैन से बाहर ले जाया जा सके। इसके लिए छोटी दूरी की ट्रेन भी चलाई जायेगी। कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि सिंहस्थ में रेल्वे विभाग का महत्वपूर्ण रोल रहेगा। इसी कों देखते हुए प्रशासन द्वारा रेल्वे विभाग कों साथ लेकर तैयारियां की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन