महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम कर विद्यार्थियों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास




भारत सागर न्यूज/देवास/29 अक्‍टूबर 2025 ।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। 




इसी कड़ी में जिले के ग्राम जामगोद के शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन, 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1930 सायबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 




कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ छात्र एवं छात्राओं की सहभागिता की। इस दौरान विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई गई। 




कार्यक्रम में प्रशासक गीता ठाकुर, शिल्पा गहलोत, वर्कर महिला सशक्तिकरण केंद्र की ऑपरेटर पायल नागर, स्कूल प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन