सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ सहायक अधीक्षक वासुदेव जोशी के सेवानिवृत्त होने पर दी भव्य विदाई
- वासुदेव जोशी सहायक अधीक्षक के सेवानिवृत्त होने पर जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारियोंने दी भव्य विदाई
................
................
भारत सागर न्यूज/देवास। को सिविल सर्जन कार्यालय ,जिला चिकित्सालय, देवास में पदस्थ वासुदेव जोशी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में समस्त सिविल सर्जन कार्यालय जिला चिकित्सालय देवास के वार्ड,/सेक्शन के चिकित्सक स्टाफ द्वारा उन्हें समानित कर बधाई शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई । इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ आर.पी. परमार ,प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ संतोष कोतकर, आरएमओ डॉ अजय पटेल, डाॅ गोपाल कटारे, डाॅ अजरूदीन शेख, अस्पताल प्रबंधक प्रमोद गुणवान सहित चिकित्सक विशेषज्ञ कार्यालय के समस्त सेक्शन के अधिकारी, कर्मचारी परिवार के सदस्य सहित अन्य स्टाफ उपस्थित हुए।
इस अवसर पर जोशी सहायक अधीक्षक ने कहा कि सेवाकाल के दौरान समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारी का स्नेह और सहयोग मिला सभी साथियों की भाषा शैली और व्यवहार से हमेशा उन्हे परिवार की तरह स्नेह मिला । कहा मैं 14 मई सन 1985 में बतौर एलडीसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा में पदस्थ हुआ ,मई 1993 मे कैशियर के पद पर प्रमोशन हुआ और सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ हुआ।
सन् 1999 में अकाउंटेंट बने और 2003 में मुख्य लेखापाल ,मार्च 2010 में मुख्य लिपिक , मार्च 2013 से सहायक अधीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला तब से निरन्तर सिविल सर्जन कार्यालय में सेवायें दी। जोशी द्वारा शासकीय सेवा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये कार्यालय के विभिन्न विभाग के कार्य दायित्व ,राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पुर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए 40 साल 05 माह 25 दिन कीे शासकीय सेवा पुर्ण की 31 अक्टूबर 2025 को सेवानिर्वत हुए ।



Comments
Post a Comment