युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपिपल्या। युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशोर चौहान, प्रदेश सचिव ब्रजपाल सिंह राजावत, व युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीपक गुर्जर का वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड पर पुष्प माला पहनकर तीनों का स्वागत किया
इस अवसर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ओ के सहयोग से निर्वाचित हुआ हूं पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर दिपेंद्र पटेल, ओम अंडेरिया, सफी मंसूरी, श्याम जमोडिया, पप्पू श्रीनाथ, दोलत चौहान, राजेश चौहान, राज रलोती, शाबीर पठान महेंद्र पटेल, डॉ. राजा आदि मौजूद थे।



Comments
Post a Comment