ऑपरेशन त्रिनेत्रम अंतर्गत लगाये कैमरे से एक्सीडेंट की घटना हत्या के रूप में होने का हुआ खुलासा




भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या। 13 नवम्बर को मृतक घनश्याम नामक व्यक्ति की तर्वर ढाबा दिल्याखंडी के पास रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना हाटपीपल्या में मर्ग क्रं 72/25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर मर्ग जांच में लिया गया था।




जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन त्रिनेत्रम के अन्तर्गत तवर ढाबा दिल्याखेडी पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे की जांच की गई जिसमें घटना का सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त हुआ जिस पर देखने पर ज्ञात हुआ कि मृतक घटना दिनांक समय को तर्वर ढाबा के सामने रोड के उस पार से रोड पार कर रहा था तथा रोड पार करते समय एक कार मृतक के सामने आकर रूकी तथा उका कार के चालकप मृतक के बीच कुछ बहस होने के बाद अज्ञात कार चालक द्वारा अपनी कार मृत्तक पनश्याम के उपर जानबुझ कर चढ़ाते हुए नेवरी तरफ जाना देखा गया। 




बाद घटना स्थल के आस पास एवं थाना हाटपीपल्या के माध्यम से कस्बे में लगवाये गए कैमरो से घटना करने वाले वाहन का नम्बर एमपी 09डब्लु बी 4534 के चालक के रूप में पहचान हुई बाद उक्त वाहन के चालक कुलदीप राजपूत से घटना के संबंध में पूछताछ में कुलदीप द्वारा घटना दिनांक को अपने किराये के वाहन के एमपी 09डब्लु बी 4534 से मृतक घनश्याम बरवडको रास्ते मे अजाने के बाद वाद विवाद होने के बाद जानबुझ कर जान से मारने (हत्या करने) के आशय से उसके उपर से चढ़ा कर मौके से फरार होना बताया गया था। 




सम्पूर्ण घटना प्रथम दृष्टया तो रोड एक्सीडेंट की होना प्रतित हो रही थी परन्तु रास्ते में लगे सीसीग्रेव्ही प्रकरण में उपयोगी साबित होते हुए सम्पूर्ण पटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद होकर घटना का हत्या का होने का खुलासा हुआ।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन