अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर स्नेह के विद्यार्थियों ने लहराया परचम 15 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक जीतकर किया नगर का नाम रोशन




भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एवं लायंस ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह के १बौद्धिक दिव्यांग विधार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम जिला स्तर पर लहराया हैं । 




अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन  दिवस  के अवसर पर उज्जैन में जिला स्तर पर आयोजित समावेशी खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्नेह संस्था के बौद्धिक दिव्यांग विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर का मान बढ़ाया । 




सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उज्जैन एवं शासकीय श्रवण एवं दृष्टि बाधित विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्नेह के कुल 56 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक अपने नाम किए ।




स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय आतिथ्य के साथ माँ शारदा की आराधना एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन कलेक्टर श्री रोशन सिंह,  जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांश कुमट, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग सतीश सोलंकी तथा स्नेह के संस्थापक डॉ. पंकज मारू उपस्थित रहे। 




अतिथियों की विशिष्ट उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आई टी आई के विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण भी किया गया।




स्नेह के बौद्धिक दिव्यांग विद्यार्थियों ने खेल एवं सांस्कृतिक दोनों श्रेणियों में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक अपने नाम किए । सांस्कृतिक प्रस्तुति में भी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला एवं प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर अनेक अधिकारी, कर्मचारी , स्नेह के प्रशिक्षक , गणमान्य नागरिक , पत्रकार, एवं दिव्यांग जन उपस्तिथ थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन