अब तक नहीं मिले खाचरोद जेल से फरार क़ैदी, खाचरोद जेल के अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही , 2 जेलर और एक प्रहरी सहित 3 को किया सस्पेंड।
- मप्र जेल डीजी वरुण कपूर खाचरोद जेल पहुंचे और जेल प्रभारी नवीन नीमा और एक अन्य जेलर सहित एक प्रहरी को सस्पेंड किया है।
भारत सागर न्यूज/नागदा-खाचरोद(उज्जैन)। उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील की उप जेल से भाग 1 3 कैदियों के मामले में शुक्रवार को मध्य प्रदेश डीजी वरुण कपूर खाचरोद अप जेल पहुंचे उन्होंने घटनाक्रम की पड़ताल की वहीं जेल सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश भी दिए । आपको बता दे की 25 दिसंबर को शाम 5:30 के करीब तीन कैदी शातिर रूप जेल से फरार हो गए थे जिसमें से तीनों आरोपी हत्या और दुष्कर मामले में बंदी थे इसके बाद से उनकी तलाश जारी थी शुक्रवार को तीनों आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया था ।
इस बीच मध्य प्रदेश जेल बिजी वरुण कपूर खाचरोद पहुंचे थे उन्होंने कैदियों के भागने के संबंध में जानकारी ली अप जेल के कैदियों के भागने को जानकारी लेने के बाद उन्होंने मीडिया से प्रेस वार्ता की और मीडिया के सवालों का जवाब दिया तब उन्होंने बताया कि हमने खाचरोद जेलर नवीन नीम के साथ नीमच जेल के सहायक अधीक्षक मनोज कुमार चौरसिया और जेल प्रहरी रितेश कटारिया को भी निलंबित किया है ।
मनोज कुमार का स्थान किया गया था लेकिन वह समय से नहीं पहुंचे थे जेल में सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता करने के साथ ही निर्देश भी दिए है ऐसा सामान जो कैदियों के भागने में मदद साबित हो सकता है उन्हें जेल परिसर से हटाया जाएगा यह खाचरोद जेल में नहीं अपितु पूरे मध्य प्रदेश जेल में किया जाएगा और पूरे मध्य प्रदेश जेल का सर्वे भी कराया जाएगा आपको बता दे की तीनों कैदी महिला बेरक की दीवार खुद कर भागे थे उन्होंने सीडी लगाई और जेल में रंग गई पुताई का काम का काम चल रहा था जिसका फायदा उठाकर यदि भाग निकले आपको बता दें कि खाचरोद अप जेल से कुछ माह पहले भी लूट कैदि भाग निकला था उस दौरान भी जेल के 6 अधिकारियों पर काज गिरी थी।



Comments
Post a Comment