किसान जनरल व जगजीत मशीनरी दुकान पर जीएसटी अधिकारियों ने डाली रेड
- अधिकारियों का नहीं आया कोई बयान, कहा देर रात तक चल सकती है जांच
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। मंगलवार को इंदौर-भोपाल रोड़ गंधर्वपुरी व घट्टिया भाना फाटे के बीच स्थित किसान जनरल स्टोर्स व जगजीत मशीनरी दुकान पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) अधिकारियों ने कार्यवाही की। जीएसटी दलों द्वारा एक साथ दोनों दुकानों पर कार्यवाही की।
उक्त दोनों दुकान पर सरिया, सीमेन्ट, प्लास्टिक पाईप व अन्य किसानी संबंधित सामान मिलते है। कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने दुकान मालिक से वास्तविक लेनदेन का मिलान, चालान, जीएसटी रिटर्न, खरीद आदेश, स्टॉक रिजस्टर, बैंक खाता विवरण, कम्प्यूटर जांच और ई-मेल,
दुकान से बेचे जाने वाले सामनों की सूची, व्यापारी व ग्राहकों से किया गया लेन देनों के बिल वाउचर, शासन को जमा होने वाला कर सहित अन्य कर चोरी से संबंधित दस्तावेज खंगाले गए। कार्यवाही से नगर व क्षेत्र में व्यापारियों में हडकंप मच गया।
अधिकारियां का कहना है कि जांच देर रात तक चल सकती है एक साथ दो दुकानों पर हुई कार्यवाही से पूरे बाजार में हडकंप मच गया। अधिकारियों की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। जीएसटी दल द्वारा भौतिक सत्यापन की कार्यवाही जारी है। दल द्वारा सामानों व दस्तावेजों की जब्ती की कोई कार्यवाही भी नहीं की है। जांच अधिकारियों का कहना है कि उपरांत ही स्पष्ट जानकारी दी जायेगी।




Comments
Post a Comment