लोटी स्कूल की प्राचीन चिमनी विस्फोट से गिराई गई।
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। लोटी स्कूल के पास बनी प्राचीन चिमनी को आज हटाया गया। विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे की देखरेख में शाम को चिमनी को जमींदो ज किया गया।
बता दें कि माघव नगर रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित लोटी स्कूल परिसर में फ्लोर मिल हुआ करती थी। जिसकी 85 वर्ष पुरानी चिमनी थी। इसकी हालत दिनों दिन कमजोर होती जा रही थी और वह जजर अवस्था में आ चुकीं थीं और किसी भी दिन दुर्घटना का कारण बन सकती थी।
इसको देखते हुए आज नगर निगम द्वारा चिमनी को हटाने की कार्यवाही की गई। इसके लिए विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे की मदद ली गई। जिन्होंने सुबह चिमनी को हटाने का काम शुरू किया और शाम को विस्फोटक से चिमनी को जमींदोज कर दिया गया।इस दौरान क्षेत्र में यातायात को पूरी तरह से बंद रखा गया ।



Comments
Post a Comment