हिंदू सम्मेलन कार्यालय का विधिवत शुभारंभ, भारत माता की आरती के साथ हुआ आगाज़




भारत सागर न्यूज/देवास। नगर में आगामी 11 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले भव्य हिंदू सम्मेलन की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। इसी क्रम में रामनगर बस्ती में सम्मेलन को सुचारु एवं सफल रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। 




रामनगर, तरानी कॉलोनी, पाचूनकर, तिलक नगर, पंचशील, रामनगर एक्सटेंशन, अनिल होम्स एवं आदर्श कॉलोनी को सम्मिलित कर गठित रामनगर बस्ती में यह कार्यालय कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता के निवास 117, रामनगर पर प्रारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर आचार्य लक्ष्मीनारायण तिवारी ने विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया। 




कार्यक्रम के दौरान नव-नियुक्त अध्यक्ष हरीश महाजन एवं अरविंद महाजन द्वारा भारत माता की पूजा-अर्चना एवं आरती कर कार्यक्रम का आध्यात्मिक शुभारंभ किया गया। वातावरण देशभक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत रहा। इस अवसर पर रामनगर बस्ती के वरिष्ठजन, मातृशक्ति के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वार्ड 25 के पार्षद मनीष सेन एवं वार्ड 24 की पार्षद श्रीमती ऋतु सवनेर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन