अटल मेले का लुफ्त उठाया स्नेह के बौद्धिक दिव्यांगजनों ने




भारत सागर न्यूज/नागदा। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय अटल मेले में स्नेह संस्था के विशेष बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए झूले, चकरी रेलगाड़ी एवं क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेलों का आनंद लिया । इस अवसर पर स्नेह संस्था के संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि बौद्धिक दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें विशेष शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर सामाजिक एवं सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है इससे बच्चों की सामाजिक समझ, आत्मविश्वास एवं बौद्धिक क्षमता में सकारात्मक वृद्धि होती है ।




उन्होंने बताया कि जब बच्चे समुदाय में अपनी पसंद के अनुसार गतिविधियों का चयन करते हैं तो उनमें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का विकास होता है । ये सभी व्यवहारिक कौशल केवल कक्षा के माध्यम से सिखाना संभव नहीं है । समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी से आमजन का दृष्टिकोण भी सकारात्मक बनता है और दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है । 




अटल मेला भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर विशेष बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाया और झूले, चकरी, रेलगाड़ी के साथ-साथ क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेलों में सहभागिता भी की कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत एवं नपा परिषद् नागदा के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष रावल द्वारा अटल निसर्ग उद्यान में विशेष बच्चों एवं स्नेह संस्था के स्टाफ सदस्यों के जन्मदिवस के अवसर पर केककाट कर सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की । मेला भ्रमण कार्यक्रम हेतु नपा द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं स्वल्पाहार के लिए स्नेह के उपनिदेशक  महेशचंद्र राठौड़ ने नगर पालिका परिषद् का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, डॉ. कविता सोनी, डॉ. अर्चना सिंह, मनीष जोनवाल, गुड़िया शर्मा, चन्दन सिंह, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, जीवेन्द्र प्रसाद बिसेन, रंजीता तंवर, राकेश सोनी, चेतना सक्सेना, सविता उपाध्याय, पूजा खेरवार, पप्पू पानोला, गौरव नागर, लोकेश चौहान, पिंकी मरमट, सोनू सेन, अनीता परमार, आशा नामदेव, मुन्नी बाई, पूजा रेवाल, आशा बाली, बालू मेहताब सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन