दूसरे दिन भी जारी रही जीएसटी की कार्रवाई — जगजीत मशीनरी व किसान जनरल स्टोर से रिकॉर्ड जब्त
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । नगर में जीएसटी विभाग की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। जीएसटी टीम ने जगजीत मशीनरी एवं किसान जनरल स्टोर पर दोबारा पहुंचकर जांच आगे बढ़ाई और हार्डवेयर दुकान से महत्वपूर्ण दस्तावेज व रिकॉर्ड जब्त कर अपने साथ ले गई। मंगलवार को शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान सरिया, पाइप, सीमेंट तथा खेती-किसानी व निर्माण कार्य से जुड़ी सामग्री के स्टॉक की बारीकी से जांच की गई।
टीम ने दुकान और गोदाम में रखे माल का भौतिक सत्यापन कर उसे बिल-बुक, खरीद-बिक्री रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड से मिलाया। जांच लंबी खिंचने के कारण पहले दिन कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी, जिसके चलते दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया था। बुधवार को खुली सीलबंदी, दस्तावेज जब्त बुधवार को जीएसटी विभाग की टीम पुनः मौके पर पहुंची, सीलबंदी खुलवाई और दस्तावेजों की छानबीन के बाद रिकॉर्ड जब्त कर ले गई। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि मामला केवल औपचारिक जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि गंभीर अनियमितताओं की जांच की जा रही है।
रिकॉर्ड मिलान के बाद होंगे खुलासे
---------------------------------------------
इस संबंध में असिस्टेंट कमिश्नर योगेश जाटव ने बताया कि “जब्त किए गए कागजातों का मिलान किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कितनी और किस स्तर की गड़बड़ियां सामने आती हैं।”
सूत्रों के अनुसार बिलों और स्टॉक में अंतर, बिना बिल बिक्री तथा टैक्स चोरी की आशंका को देखते हुए जांच की जा रही है। रिकॉर्ड जब्त होने के बाद अब विभागीय कार्रवाई का फोकस दफ्तर स्तर पर दस्तावेजों की गहन जांच पर रहेगा। लगातार दूसरे दिन चली इस सख्त कार्रवाई से पूरे बाजार क्षेत्र में चर्चा और असमंजस का माहौल बना हुआ है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।



Comments
Post a Comment