प्रशासनिक लापरवाही का घातक परिणाम, 17 जानें गईं

- जिम्मेदारी से भागते मंत्री विजयवर्गीय के विरोध में युवक कांग्रेस का घण्टा बजाकर उग्र प्रदर्शन व मंत्री विजयवर्गीय का पुतला दहन




भारत सागर न्यूज/नागदा ।
इन्दौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल वितरण से 17 निर्दाेष लोगों की मौते व सैकडों लोगो का बीमार होना कोई हादसा नहीं, बल्कि भाजपा शासित नगर निगम और प्रशासन की घोर लापरवाही का घातक परिणाम है। इस दिल दहला देने वाली त्रासदी पर जिम्मेदारी लेने के बजाय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अमर्यादित और असंवेदनशील बयान दिए जाने से जनाक्रोश भड़क उठा। इसी आक्रोश के तहत युवक कांग्रेस कमेटी नागदा-खाचरौद ने आज उग्र प्रदर्शन करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया।




प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घण्टा बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया और भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए। जब आक्रोशित कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे, तब पुलिस प्रशासन द्वारा पुतला छीनने का प्रयास किया गया, किंतु युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देते हुए पुतला दहन कर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया।




युकां नेताओं ने कहा कि वर्षों से इन्दौर नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार रही है। नागरिकों द्वारा बार-बार दूषित पानी की शिकायतें किए जाने के बावजूद जल प्रदाय व्यवस्था को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया। परिणामस्वरूप देश के तथाकथित “सबसे स्वच्छ शहर” में लोगों को सीवरेज मिला जहरीला पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसने 17 घरों के चिराग बुझा दिए।




युकां विधानसभा अध्यक्ष बिरम गुर्जर ने आरोप लगाया कि यह जनहानि प्रशासनिक अपराध है, न कि दुर्घटना। इतनी बड़ी मौतों के बाद भी सरकार दोषियों को बचाने में लगी हुई है। वहीं, जब मीडिया ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से जनता के सवाल पूछे तो उन्होंने संवेदनहीनता की सारी सीमाएं लांघते हुए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, जिससे पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम हुआ।
युकां विधानसभा अध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि भागीरथपुरा की घटना भाजपा सरकार की नाकामी, असंवेदनशीलता और प्रशासनिक भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि 17 मौतों के बाद भी मंत्री का गैर-जिम्मेदार रवैया शर्मनाक है। ऐसे मंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए तथा इस पूरे प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारियों, ठेकेदारों और जनप्रतिनिधियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष लोकेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम चन्द्रवंशी, युकां ब्लॉक अध्यक्ष रवि शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवीसिंह चन्द्रवंशी, जितेन्द्र पाटीदार, देवेन्द्रसिंह राठौर, दरबारसिंह पंवार, पप्पुसिंह पंवार, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, मानसिंह गुर्जर, कवि देवीसिंह गुर्जर, हर्षद शुक्ला, रघुवीर गुर्जर, दिलीप गुर्जर डाबरी, पिन्टु राजोरिया, सुभाष बैरागी, राजेश गुर्जर, अर्जुन चन्द्रवंशी, मुकेश पांचाल, लाला चन्द्रवंशी, मोहम्मद रंगरेज, रणजीत शर्मा, सरवन भीलवाडा, भारत वरतिया, आनन्द बोडाना, धर्मेन्द्र पंवार, विनय सिंगोटिया, नन्दु बोडाना, अर्जुन बोडाना, समरथ सोलंकी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, असलम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में युवक कांग्रेस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवारों को न्याय, शुद्ध पेयजल की स्थायी व्यवस्था और दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन