देवास की 17 बस्तियों एवं करनावद, भौरांस एवं पिपलरवा हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन, दिखा समरस रूप

- हिन्दू समाज की एकजुटता ही विश्व कल्याण का मार्ग है।
- 9 मंडलों के 80 गांवों के लोग सम्मलित हुए।




भारत सागर न्यूज/देवास।
मध्य प्रदेश -सनातन संस्कृति के संरक्षण तथा राष्ट्र सुरक्षा में समाज की भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य रविवार को 9 मंडलों एवं देवास नगर की 17 बस्तियों के साथ करनावद, भौरांस एवं पिपलरवा नगर में भी विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिनमे एक लाख स्व अधिक लोग सम्मलित हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के शताब्दी वर्ष होने पर आयोजित हो रहे है।




ग्रामीण अंचलों के 9 मंडलों में 80 गांवों के लोग सहभागी हुए। देवास नगर में इटावा,विजयनगर, मुखर्जीनगर,रामनगर,मोती बंगला,नई आबादी,कैलादेवी, सनसिटी,नागदा,जवाहर नगर, कालानी बाग,बजरंगपुरा,तुलजा भवानी,राजाभाऊ,महांकाल,राधागंज,आदर्श नगर एवं भोसले कालोनी बस्तियों के हिन्दू सम्मेलन आयोजित हुए। 




इन सम्मेलनों में भारत माता पूजन एवंआरती,गो पूजन, शास्त्र पूजन,कलश यात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भजन जैसे धार्मिक कार्यक्रमों के साथ गणेश-सरस्वती वंदना पर नृत्य एवं पंच परिवर्तन पर नाटिका जैसे संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी स्थानों पर समरसता सहभोज भी आयोजित किये गए। स्थानीय स्तर पर प्रमुख संत, मातृ शक्तियां,समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वक्ता के रूप में रहे।



 
वक्ताओं ने हिन्दू समाज को अपनी सनातन परंपराओं,मूल्यों एवं संगठन शक्ति के प्रति जागरूक करने का आव्हान किया। सामाजिक एकता को मजबूत करने एवं राष्ट्रहित में सामूहिक योगदान पर बल देना सभी का कर्तव्य है। वक्ताओं ने पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन के महत्व को बताया। संतो ने हिन्दू समाज की एकजुटता ही विश्व कल्याण का मार्ग है बताया। आगामी दिनों में देवास नगर की शेष15 बस्तियों के हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे।





पिपलरवा के हिन्दू सम्मलेन में 2 बेटियों का भी विवाह हुआ।

पीपलरवा नगर के हिंदू सम्मेलन समरसता का विशेष रूप देखने को मिला। याहं आयोजन समिति द्वारा हिन्दू सम्मलेन में  गरीब परिवारों की दो बेटियों का निशुल्क विवाह भी करवाया गया। इसमें हिंदू सम्मेलन में सहभागी हजारों लोगों ने नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान किया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन