अमोना बस्ती में 18 जनवरी को भव्य हिन्दू महासम्मेलन आयोजित, राष्ट्र निर्माण, सामाजिक एकता और धर्म जागरण का संदेश
भारत सागर न्यूज/देवास। संघ शताब्दी वर्ष में हिन्दू जागरण और समाज में नई ऊर्जा एवं नव चेतना का संचार करने के उद्देश्य से अमोना बस्ती में 18 जनवरी, शनिवार को प्रातः 10 बजे भव्य हिन्दू महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्थान संजय नगर शासकीय विद्यालय के सामने, संपन्न होगा।
पंचमुखी हनुमान हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस महासम्मेलन में सर्व हिन्दू समाज की राष्ट्र निर्माण में भूमिका, सामाजिक एकता और धार्मिक चेतना को सुदृढ़ करने पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य है हिन्दू धर्म, संस्कृति और सनातन मूल्यों के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार को आम जनमानस तक पहुँचाना।
आयोजन में विभिन्न धर्मगुरु, समाजसेवी, युवा प्रतिनिधि और क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल होंगे। सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता और धार्मिक चेतना पर सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें उपस्थित वक्ताओं द्वारा समाज में हिन्दू मूल्यों के महत्व और उनके प्रचार-प्रसार पर चर्चा की जाएगी।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महासम्मेलन को सफल बनाएं और हिन्दू धर्म, संस्कृति एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाएं। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में व्यापक उत्साह का माहौल है और सनातन समाज के लोग इसे धार्मिक जागरण एवं समाजिक एकता का महापर्व मानते हुए हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं।




Comments
Post a Comment