जिला चिकित्सालय में टीएसीसी लिमिटेड द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

जिला जनसंपर्क कार्यालय, देवास




भारत सागर न्यूज/देवास।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय, देवास में टीएसीसी लिमिटेड एवं रक्तकोष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टीएसीसी लिमिटेड के कर्मचारियों, स्वयंसेवकों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।




शिविर के दौरान कुल 23 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के उपचार में उपयोगी सिद्ध होगा। डॉ. बेक ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से जिला चिकित्सालय में आपात स्थितियों, दुर्घटनाओं, प्रसव एवं सर्जरी के मामलों में समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आर. पी. परमार एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमरीन शेख ने टीएसीसी लिमिटेड की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए आम नागरिकों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।




रक्तकोष विभाग के प्रभारी डॉ. सुशील सोनगरा ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और यह केवल स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से ही उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन से चार मरीजों के उपचार में सहायता मिल सकती है तथा सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान लैब टेक्नीशियन अनूप डाबी, सुश्री टीना चौहान, नर्सिंग ऑफिसर सुश्री सुषमा वर्मा एवं सहयोगी स्टाफ परसराम और मुकेश चौधरी ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।




टीएसीसी लिमिटेड की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश खेतान, अजीत सिंह, राजविंद सिंह अहलूवालिया, दीपक शर्मा, विकास शर्मा, अतुल यादव, राजेश मलिक, मोहित त्रिपाठी, जयवर्धन सिंह राठौड़, अमरजीत सिंह एवं डॉ. सतीश सैनी ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
टीएसीसी लिमिटेड प्रबंधन ने भविष्य में भी इसी प्रकार के रक्तदान एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की। शिविर के समापन अवसर पर टीएसीसी लिमिटेड द्वारा महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय, देवास के शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों एवं उनके परिजनों को पौष्टिक फलों का वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन