देवास: बीमार पत्नी को ठेले पर ले जाने को मजबूर हुआ पति, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवा




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर करती एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। एबी रोड क्षेत्र में एक मजबूर पति अपनी बीमार पत्नी को हाथ ठेले पर लिटाकर जिला अस्पताल से घर ले जाता नजर आया। पीड़ित पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी को एम्बुलेंस से घर ले जाना चाहता था, लेकिन उससे पैसे मांगे गए। उसके पास भुगतान करने के लिए कोई राशि नहीं थी। यह बताते समय उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े।




जानकारी के अनुसार, महिला को लकवा मार चुका है। परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में न तो महिला को भर्ती किया गया और न ही कोई विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई। केवल दवाइयां देकर उसे घर भेज दिया गया, जिसके बाद पति को मजबूरी में ठेले का सहारा लेना पड़ा।




घटना के दौरान देवास निवासी सुमेर सिंह ठाकुर ने मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार को ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की और आगे सहयोग के लिए अपना संपर्क नंबर भी दिया।
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं और उनके दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के दावे करती है, तो फिर एक गरीब व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी को ठेले पर ले जाने के लिए क्यों मजबूर होता है—यह सवाल आमजन के मन में उठ रहा है।
मामले को लेकर जब हमारी टीम ने जिला अस्पताल के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, तो कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुआ।
यह तस्वीर सिर्फ एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि उस व्यवस्था की सच्चाई है, जहां योजनाएं कागज़ों तक सीमित रह जाती हैं और ज़रूरतमंद इंसान सड़कों पर संघर्ष करता है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन