महाकाल मंदिर में प्रशासन सख्त विहिप और बजरंग दल द्वारा विरोध मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया ।




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । महाकाल मंदिर में व्याप्त विभिन्न अवस्थाओं को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने महाकाल मंदिर परिसर में प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल को मन्दिर प्रशासक के नाम ज्ञापन सौंपा। 




बता दें कि महाकाल मंदिर समिति द्वारा शोशल मिडिया पर प्रसारित होने वाले आन लाइन लाईव दर्शन व्यवस्था बंद कर दी गई है। वहीं सायंकाल होने वाली भस्मारती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अवंतिका द्वार भी बन्द कर दिया गया है। 




इन्हीं सब मुद्दों को लेकर  विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मोर्चा खोलते हुए महाकाल मंदिर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता मंदिर से रैली निकाली और नीलकंठ मार्ग पहुंच कर नारेबाजी करते हुए घरना देकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। 




इसके बाद महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल को मन्दिर प्रशासक के नाम ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांगों का निराकरण नहीं गया तो बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन