बलराम बस्ती का हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न।




भारत सागर न्यूज/नागदा । रविवार 11 जनवरी को बलराम बस्ती का हिन्दू सम्मेलन व स्नेहभोज नन्दश्री गार्डन में हुआ। मुख्य वक्ता हरिद्वार के संत देव ने इस मौके पर कहा कि सनातन धर्म के हर देवी व देवताओं के हाथ में शास्त्र है तो शस्त्र भी है। जब आसुरी शक्तियां शास्त्र से नहीं समझती तो शस्त्र के माध्यम से उसे ध्वस्त भी करना पड़ता है।




श्रीमती सुमनजी शर्मा मातृशक्ति उज्जैन प्रमुख ने हजारो की संख्या में उपस्थित महिलाओं से कहा कि अब माला करने का समय नहीं, अपनी अबोध बालिकाओं को लव जेहाद को समझाने की आवश्यकता है। जिस प्रान्त में हिन्दू घटा वहीं देश के प्रति अलगाव क्यों पैदा हो रहा हैं। जिला प्रौड कार्य प्रमुख सुरेशजी काले ने कहा कि जात-पात की दीवार गिराकर सामाजिक समरसता से ही सनातन व राष्ट्र को अक्षुण्य बनाया जा सकता है।




कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ प्रतिनिधि ममता बैरागी व जुना गुजराती मालव प्रांत समाज अध्यक्ष गोवर्धन विश्वकर्मा ने हिन्दू धर्म-संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र निर्माण में क्यों आवश्यक समझाया। 




कार्यक्रम का संचालन मुकेश पुरोहित ने किया व कार्यक्रम संयोजक शरद त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया। हिन्दू सम्मेलन में अशोक बिसानी, शरद त्रिवेदी, डॉ. सुनील चौधरी, गोविन्द भरावा, खुशालसिंह जाजोरिया, महेन्द्र राठौर, चेतन शर्मा, अमित मीणा, मदन मेवाडा भरत पाटीदार सहित बड़ी संख्या में हिन्दू नागरिक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन