देवास में तेंदुआ मौत मामला: ग्रामीणों ने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की उठाई मांग देवास।




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले में तेंदुए की मौत से जुड़े मामले में नया मोड़ सामने आया है। पालनगर क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।




ग्रामीणों के अनुसार, 2 जनवरी 2025 को खेतों में फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए तारों की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई थी। लेकिन घटना के दो दिन बाद कुछ लोगों द्वारा उनके घरों पर हमला किया गया और उन पर जानबूझकर तेंदुआ मारने के आरोप लगाए गए।




आवेदनकर्ताओं का कहना है कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो उनके दावे का प्रमाण है। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा किसानों को ही दोषी ठहराया जा रहा है, जो अनुचित है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि—

1.
मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
2. तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जाए।
3. पूरी सच्चाई जनता के सामने लाई जाए।
4. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या किसानों को न्याय मिलेगा या सच्चाई आरोपों के बीच दबकर रह जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन