जैन तीर्थ शिवपुर मार्ग पर आवासीय पट्टों के वितरण पर रोक की मांग जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन, अहिंसा मार्ग की गरिमा बनाए रखने का आग्रह




भारत सागर न्यूज/देवास। ग्राम मातमौर से शिवपुर स्थित जैन तीर्थ मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर शासन द्वारा प्रस्तावित आवासीय पट्टों के वितरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर जैन तीर्थ न्यास शिवपुर मातमौर द्वारा जिलाधीश महोदय, देवास को ज्ञापन सौंपा गया। 



ज्ञापन में तीर्थन्यासी अजय संघवी एवं समाजसेवी श्रीमती चित्र जैन की ओर से बताया गया कि त्रिभुवनभानु पार्श्वनाथ मणिभद्रवीर श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजक तपागच्छ तीर्थ न्यास शिवपुर मातमौर, तहसील बागली, जिला देवास (म.प्र.) के अंतर्गत स्थापित यह जैन तीर्थ प्रदेश के प्रमुख महातीर्थों में से एक है। इस तीर्थ की स्थापना परम पूज्य मालव विभूषण आचार्य भगवंत श्री वीर रत्न सूरीश्वरजी महाराज साहब द्वारा मुख्य मार्ग से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर शांति एवं साधना के उद्देश्य से की गई थी। 



न्यास द्वारा बताया गया कि तीर्थ परिसर में वर्तमान में पाँच मंदिर, गुरु मंदिर का भव्य निर्माण, सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला, भोजनशाला सहित अन्य धार्मिक व्यवस्थाएं हैं। यहाँ जैन एवं अजैन श्रद्धालुओं का सतत आवागमन रहता है। इसी मार्ग पर राधास्वामी सत्संग आश्रम, हाई सेकेंडरी स्कूल भी स्थित हैं। ज्ञापन में चिंता जताई गई कि यदि उक्त मार्ग पर मांसाहार, मदिरापान करने वाले निवासियों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए तो इससे मार्ग की पवित्रता भंग होगी, असंतोष उत्पन्न होगा तथा यात्रियों, 



साधु-साध्वियों के आवागमन में बाधा आएगी। साथ ही पशुपालन एवं अवैध व्यवसायों की संभावना से अहिंसा मार्ग की अवधारणा प्रभावित होगी। न्यास ने यह भी उल्लेख किया कि उक्त मार्ग को अहिंसा मार्ग घोषित करने संबंधी कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है। अतः मांग की गई कि मातमौर से विस्थापित होने वाले परिवारों को इस मार्ग के स्थान पर मातमौर के अन्य उपयुक्त शासकीय स्थानों पर पट्टे आवंटित किए जाएं। जैन तीर्थ ट्रस्ट एवं समस्त जैन समाज ने प्रशासन से विनम्र आग्रह किया है कि तीर्थ की धार्मिक गरिमा, शांति एवं अहिंसात्मक वातावरण को बनाए रखने हेतु उक्त मार्ग पर पट्टा वितरण पर रोक लगाकर वैकल्पिक स्थानों पर आवंटन किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन