उद्योगों द्वारा जरूरतमंदों की मदद सराहनीय : अपर कलेक्टर सोलंकी




भारत सागर न्यूज//देवास। समाज में कई ऐसे जरूरतमंद लोग होते हैं, जिनकी सहायता सरकार के लिए चाहकर भी संभव नहीं हो पाती। ऐसे में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ समाजसेवियों एवं सक्षम वर्ग की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है। उद्योगों द्वारा अपने सीएसआर फंड के माध्यम से किए जाने वाले कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। यह बात अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी ने कही।




अपर कलेक्टर सोलंकी ग्राम छापरी स्थित शासकीय विद्यालय में नवीन फ्लोरिन उद्योग द्वारा आयोजित कंप्यूटर एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम नवीन फ्लोरिन उद्योग के सहयोग से तथा सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के समन्वय से आयोजित किया गया।




कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों को एक कंप्यूटर एवं 65 स्वेटर वितरित किए गए। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।




इस अवसर पर नवीन फ्लोरिन के अतुल मौर्य एवं एक्ट ईव फाउंडेशन के मोहन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में नवीन फ्लोरिन के संजीव सेठ (हेड – इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स) एवं अनामिका सिंह (डिप्टी मैनेजर – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट) भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि सीएसआर फंड के माध्यम से समाज की सेवा करना उद्योग का सामाजिक दायित्व है, जिसे आगे भी निरंतर निभाया जाएगा।




एक्ट ईव फाउंडेशन के मोहन वर्मा ने बताया कि संस्था विगत दस वर्षों से उद्योगों, समाजसेवियों एवं बैंकों के सहयोग से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय विद्यालयों में फर्नीचर, कंप्यूटर, आरओ सिस्टम, सेनेटरी पैड मशीनें एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के मिशन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।




कार्यक्रम में जन शिक्षक अरुण मिश्रा, सरपंच केदार पटेल, रितेश तलरेजा, अशोक शर्मा, हंसा चौधरी, राजेश चौहान, हरनामसिंह अचाले, आशा बडगोत्रिया, देवकरण मालवीय, बबीता चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन