उज्जैन रोड ब्रिज पर ट्रैफिक अव्यवस्थाओं को लेकर एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापन
- स्कूल समय में जाम, नाबालिग वाहन चालक और तेज रफ्तार बसों पर जताई चिंता
भारत सागर न्यूज/देवास। उज्जैन रोड ब्रिज पर स्कूलों के समय सुबह एवं दोपहर दोनों वक्त उत्पन्न हो रही ट्रैफिक अव्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नाबालिग बच्चों द्वारा दोपहिया व चारपहिया वाहन चलाने, बड़े वाहनों की आवाजाही, तथा उज्जैन–देवास बसों के अनियंत्रित स्टॉपेज और तेज रफ्तार पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।
ज्ञापन में दुष्यंत पांचाल ने बताया कि बताया गया कि उज्जैन रोड पर स्कूलों की छुट्टी एवं सुबह के समय अत्यधिक ट्रैफिक दबाव रहता है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती है और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार यह भी देखा गया है कि नाबालिग बच्चे, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वे दोपहिया व चारपहिया वाहनों से स्कूल आते-जाते हैं, जो न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि दुर्घटनाओं को भी आमंत्रण देता है।
इस संबंध में मांग की गई है कि उक्त क्षेत्र में यातायात पुलिस जवानों की नियमित तैनाती की जाए, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु किया जा सके। साथ ही स्कूल संचालकों को निर्देशित किया जाए कि वे नाबालिग या बिना लाइसेंस वाले बच्चों को वाहन से स्कूल आने से रोकें। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूल समय में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।
उज्जैन–देवास मार्ग की बसों के लिए निश्चित स्टॉपेज तय किए जाएं और बसों को केवल उन्हीं स्थानों पर रोका जाए, जिससे जगह-जगह बस रुकने से होने वाला ट्रैफिक जाम रोका जा सके। इसके अलावा रहवासी क्षेत्रों में बसों की गति सीमा तय करने की भी मांग की गई है, क्योंकि सवारियों के लिए बसें अक्सर तेज रफ्तार में चलाई जाती हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि उज्जैन रोड चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिससे आने वाले समय में ट्रैफिक और अधिक अव्यवस्थित होने की आशंका है। ऐसी स्थिति में यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। अंत में प्रशासन से अपील की गई कि इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए उचित एवं त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार का चिराग सड़क दुर्घटना में न बुझे और उज्जैन रोड पर सुरक्षित व सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। इस दौरान डॉ रितेश शर्मा, रितेश सोनी, रवि देवड़ा, लोकेश सांखला, विजय मकवाना, राहुल शर्मा, मोहित पांचाल, सुरेंद्र पाटीदार, सचिन विश्वकर्मा, श्याम बना, सूरज बघेल आदि उपस्थित थे।





Comments
Post a Comment