जीवन को प्रफुलित करते हैं आनंद के पल(आनंद उत्सव के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं)
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में आनंद उत्सव 14 जनवरी से 28 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में नगर निगम आयुक्त महोदय दलीप कुमार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15 जनवरी को आनंद उत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम को आयोजित किया गया ,आनंद के पल मानव जीवन को प्रफुल्लित करते हैं।
हम सभी को जीवन को ऊर्जावान करने के लिए कुछ समय आनंद में बिताना चाहिए। यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में आनंद उत्सव के अंतर्गत नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन से अरुण प्रताप तोमर ने प्रकट किए। प्रधानाध्यापक एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी ने बताया कि में विद्यालय में भी आनंद उत्सव का आयोजन किया गया।
बच्चों और उनके परिवार जनों के बीच कबड्डी, कुर्सी दौड़, नीबू रेस, रस्सी खींच, बोरा दौड़ एवं अन्य पारम्परिक खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सनोह इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उप प्रबंधक देवेंद्र तिवारी,खुशी पांचाल, स्वच्छ भारत मिशन सुपरवाइजर शाहनवाज खान, राजवर्धन सिंह ,माखन बागाड़ीया ,मोहित मालवीय ,आरव राठौड़,फिरोज़ खान, शकुंतला मालवीय अलका परमार राजेश चौहान एवं बच्चों के परिवारजन उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार करवाया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
.jpg)


Comments
Post a Comment