बीएसएनएल ठेकेदार की बड़ी लापरवाही से किसान की मौत, बिना बैरिकेड खोदे गड्ढे बने जानलेवा…!
भारत सागर न्यूज/उन्हेल/संजय शर्मा । नागदा के उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसएनल द्वारा खोदी जा रही पाइप लाइन को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमें खाचरोद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागझिरी के किसान रमेश पिता घासी जिनकी उम्र लगभग 50 की थी बीएसएनल द्वारा निचले कुछ दिनों से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था और बिना कोई सुरक्षा व बेरीकेट के लाइन बिछाई जा भी रही थी।
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ठेकेदार को भी दी परन्तु ठेकेदार पर उसका कोई असर नहीं हुआ नतीजा एक गरीब किसान रमेश को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा दरअसल रमेश अपने साले और अन्य एक व्यक्ति के साथ अपनी मटर की फसल उन्हेल मंडी में बेचकर आया था और उसको करीब सात बज गए थे और अंधेरा भी हो गया था और जैसे ही वह अपने गांव नागझिरी पहुंचा तो बिना किसी बेरीकेट व बिना किसी सुरक्षा के खोदे गए गड्ढे में अपनी बाइक समेत जा गिर गए और गंभीर रूप से घायल हुए किसान को गांव वालों की मदत् से नागदा के जन सेवा अस्पताल ले जाया गया।
परन्तु हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जनसेवा से उज्जैन रेफर कर दिया परन्तु रस्ते में ही रमेश ने दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजन उसे उन्हेल थाने ले गए जहां बीएसएनल ठेकेदार द्वारा लापरवाही से खोदे गए गड्ढे की शिकायत कर ठेकेदार पर गैर इरादान हत्या का मामला दर्ज करवाया जा सके परंतु परिवार का मामला दर्ज करवाया जा सके परंतु देकेदार की पहुंच नेता गिरी के चलते और पैसे के दम पर मामला दर्ज नहीं हो सका और फिर परिवार ने मीडिया से इंसाफ की गुहार लगाई और जब मीडिया मौके पर पहुंची और परिवार के साथ उन्हेल थाने पहुंची तो मामला दर्ज हुआ और पटवारी ने आकर पंचनामा बनाया।
ठेकेदार ने मीडिया को भी गुमराह करने का प्रयास किया -
जब हमने ठेकेदार से बात करनी चाही और लापरवाही द्वारा गड्ढे के बारे पूछा तो ठेकेदार ने मीडिया को भी गुमराह करने का प्रयास किया गया ठेकेदार द्वारा बताया गया की वह गड्ढा मेरा नहीं वह तो किसानों ने खोदा है परंतु मीडिया द्वारा गांव में पहुंचकर सभी गड्ढों की पोल खोल दी क्यों की कई गड्ढे तो मौत होने के बाद बुर दिए गए।
एक अन्य किसान ने भी अपना हाथ गवाया -
ऐसा नहीं है की घटना रमेश के साथ हुई बीएसएनल द्वारा खोदे गए गड्ढे का शिकार एक अन्य किसान ने भी गिरकर अपना हाथ गवा दिया था जिसके बाद भी ठेकेदार की आंखे नहीं खुली नतीजा एक अन्य किसान मौत के गाल में समा गया।
अगर न्याय नहीं मिला तो किसान करेंगे आंदोलन -
वही किसानों और ग्रामीणों ने सख्त लहजमे में शासन और प्रशासन को चेतावनी दी की अगर मृतक किसान को न्याय नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करेंगे साथ ही यहां तक चक्का जाम भी करेंगे अब देखना है की किसानों की मांग प्रशाशन कब तक पूरी करन्ता है या सभी किसान अपने किसान भाई को हक मिलता है की नहीं





Comments
Post a Comment