आयुक्त ने समयावधि पत्रों की समीक्षा कर समय-सीमा में निराकरण के दिए निर्देश




भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार ने टी.एल. समयावधि पत्रों एवं कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान निगम लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत किए जा रहे कम्पाउंडिंग कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित उपयंत्रियों को शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।




आयुक्त ने एबी रोड पर पार्किंग व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से ऐसे व्यावसायिक मॉल एवं प्रतिष्ठानों को सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए, जिनमें बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है अथवा जहां बेसमेंट में दुकानों का निर्माण कर लिया गया है।




उन्होंने आवारा मवेशियों एवं स्वानों को पकड़ने की कार्रवाई निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने हितग्राहियों को अधिक से अधिक आवेदन कराकर ऋण वितरण के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




अवैध से वैध नल कनेक्शन की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही अधिक से अधिक सिवरेज कनेक्शन कराने, सिवरेज कनेक्शन करवा चुके लेकिन पंजीयन नहीं कराने वाले रहवासियों का चयन कर रसीद बनाने तथा कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए गए।




बैठक में ईवी चार्जिंग प्वाइंट के लिए स्थान चयन पर चर्चा की गई। मैरिज गार्डनों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। आयुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समयावधि पत्रो एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन