“राम मंदिर के सामने शराब दुकान! नियमों पर उठे सवाल”
भारत सागर न्यूज/देवास/उज्जैन रोड। देवास के उज्जैन रोड स्थित राम मंदिर के पास संचालित शराब दुकान को लेकर स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। लोगों ने इस संबंध में कलेक्टर महोदय, देवास को लिखित आवेदन सौंपकर शराब दुकान को हटाने की मांग की है।
आवेदन में नागरिकों ने बताया कि नियमों के अनुसार धार्मिक स्थलों के आसपास शराब दुकान संचालित नहीं की जानी चाहिए, इसके बावजूद उज्जैन रोड स्थित राम मंदिर के ठीक सामने शराब दुकान चलाई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कारण—
🔸धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
🔸क्षेत्र का माहौल लगातार बिगड़ रहा है।
🔸शराब के नशे में लोग सड़क पर झगड़े करते हैं।
🔸महिलाओं और राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
नागरिकों ने बताया कि यह क्षेत्र धार्मिक एवं आवासीय क्षेत्र है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में शराब दुकान का संचालन अनुचित है। आवेदन में मांग की गई है कि शराब दुकान को तत्काल यहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और धार्मिक वातावरण बना रह सके। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस आवेदन पर कब और क्या कार्रवाई करता है।



Comments
Post a Comment