तिल चौथ का पर्व मनाया गणेश मंदिर में हुये धार्मिक आयोजन सिद्ध विनायक मंदिर में लगाया भोग
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। आज शहर में तिल चौथ का पर्व धार्मिक परम्परा अनुसार मनाया गया। इस मौके पर महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित श्री सिद्ध विनायक मंदिर में भगवान को तिल्ली से निर्मित मिठाइयों से 56 भोग लगाकर महाआरती की गई । घर्म नगरी उज्जैनी में आज तिल चौथ का पर्व धार्मिक रिती रिवाज और उत्साह के साथ मनाया गया।
इस मौके पर शहर के विभिन्न गणेश मंदिरों में विभिन्न घामिक अनुष्ठान हुये। महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में भी तिल चौथ के अवसर पर भगवान को तिल्ली से निर्मित मिठाईयों से 56 भोग लगा कर महा आरती की गई और गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भतीजे एवं समाज सेवी अभय यादव और उनकी पत्नी ने भगवान की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। सिद्ध विनायक गणेश मंदिर के पुजारी नन्नू गुरु ने बताया कि आज के दिन का बड़ा महत्व है। इस दिन महिलाएं घर की सुख समृद्धि के लिए उपवास रखती है और चांद की पूजा करने के बाद उपवास खोलती है।



Comments
Post a Comment