द लिटिल स्टेप प्री-स्कूल के नन्हे बच्चों ने दी संदेशात्मक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ




भारत सागर न्यूज/देवास। नन्हे कदमों की शिशु अवस्था में प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र विकास को सशक्त आधार प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित द लिटिल स्टेप प्री-स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह मल्हार स्मृति मंदिर में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।




समारोह में प्री-स्कूल के नन्हे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत के दुष्परिणाम, सड़क सुरक्षा को नैतिक दायित्व के रूप में प्रस्तुत किया। इसके साथ ही धर्म-संस्कृति पर आधारित नृत्य नाटिका, समूह संगीत-नृत्य एवं माता-पिता के साथ भावनात्मक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।




कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वर्ल्ड रिकॉर्डर, कला गुरु एवं साहित्यकार राजकुमार चंदन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, पत्रकार चेतन उपाध्याय एवं समाजसेवी अशोक सोमानी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत गोपाल तिवारी, विद्यालय की संचालिका चेतना तिवारी, प्राचार्य तृप्ति चौधरी एवं नन्हे बच्चों द्वारा किया गया।




नन्हे कलाकारों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजकुमार चंदन ने कहा कि आज की अशांत और तनावग्रस्त दुनिया को यदि शांति का मार्ग दिखाना है, तो विश्व के बड़े नेताओं को इन बच्चों की सहजता, निश्चलता और निर्मल भावनाओं से सीख लेने की आवश्यकता है।




समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्यूटी कुमारी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय की संचालिका चेतना तिवारी द्वारा किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन