सीएससी व वीजा सीएसआर योजना के तहत ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी




भारत सागर न्यूज/देवास। सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) एवं वीजा सीएसआर योजना के अंतर्गत जिले के बरोठा, अकबरपुर, सन्नौड़, राजोदा, नापाखेड़ी, सीय, आगरोद, सिरोलिया सहित आसपास के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूक किया गया।




यह जागरूकता कार्यक्रम सीएससी वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से संचालित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को अनजान कॉल, संदेश (मैसेज) और लिंक के जरिए होने वाली ऑनलाइन ठगी के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी गई।




ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में बैंक ओटीपी, एटीएम कार्ड नंबर, पिन अथवा अन्य गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे नए साइबर अपराध के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई और उनसे बचाव के उपाय समझाए गए।




बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए वीजा सीएसआर के सहयोग से सीएससी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आमजन डिजिटल सेवाओं का सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग कर सकें। 




कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग या हेल्पलाइन पर देने की अपील की गई।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन