मंदिर व रहवासी क्षेत्र के पास शराब दुकान बंद किए जाने को लेकर दिया आवेदन
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के उज्जैन रोड क्षेत्र में मंदिर के समीप एवं रहवासी इलाके में संचालित शराब दुकानों को लेकर नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। दुष्यंत पांचाल ने अन्य लोगो के साथ कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जिलाधीश के नाम लिखित आवेदन सौंपकर शराब की दुकानों को शासन के नियमानुसार स्थानांतरित करने की मांग की गई है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उज्जैन रोड स्थित नगर निगम कॉलोनी में शिव मंदिर के समीप कुछ महीनों से एक शराब की दुकान संचालित की जा रही है,लाइसेंसी राजा चौधरी जबकि शासन के नियमों के अनुसार शराब की दुकान मंदिरों से दूर होना चाहिए।
मंदिर में प्रतिदिन बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं आम नागरिकों का आवागमन रहता है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही उज्जैन रोड पर ही लाइसेंसी विकास दायमा के नाम से स्वीकृत शराब दुकान का स्थान उत्तम नगर बताया गया है, लेकिन दुकान कई वर्षों से इटावा केसर होटल के पास संचालित हो रही है, जो कि पूर्णतः रहवासी क्षेत्र में आता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां प्रतिदिन शराब के नशे में झगड़े होते हैं, जिससे क्षेत्र में गंदा व असुरक्षित माहौल बना रहता है। निवेदक ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों शराब दुकानों का निर्धारित एवं वैध स्थान तय कर उन्हें मंदिर और रहवासी क्षेत्रों से दूर किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
आवेदन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो नागरिक उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। इस दौरान अंतिम विजयवर्गीय, लोकेश सांखला रवि देवड़ा, रितेश सोनी, अक्षय धारीवाल, राहुल शर्मा , रितेश विजयवर्गीय, लोकेश गोस्वामी, जितेंद्र मालवीय व अन्य मौजूद थे।





Comments
Post a Comment