इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर की वस्तुस्थिति

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास 
------------
- पत्नी को ठेले पर ले गया श्ख्स मरीज को नहीं मिली एम्बुलेंस, प्रसारित खबर के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने बताई वस्तु स्थिति,,,




भारत सागर न्यूज/देवास।
सीएमएचओ डॉ. सरोजनी जेम्स बैक ने बताया कि देवास में मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक चैनल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से खबर प्राप्त हुई कि देवास में एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी को ठेले पर ले जा रहा था। शख्स मरीज को नही मिली एम्बुलेंस, संज्ञान में आने पर कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तत्काल मरीज श्रीमती गीताबाई पति गोपाल बादले की जानकारी निकाली। टीम ने पूरी जानकारी निकाली और उनके पति से सम्पर्क कर उपचार और सोशल मीडिया पर चलायी जा रही खबर के बारे में वस्तुस्थिति का पता लगाया। उनके पति और परिवार के सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि टीवी /सोशल मीडिया में की खबर सही नहीं है। पूरी तरह गलत है। उनको रास्ते में जाते समय रोककर वीडियो बनाये।




मरीज के पति गोपाल बादले ने बताया कि उन्होंने एम्बुलेंस को फोन नहीं किया, ना किसी को बोला और हम जिला अस्पताल भी नहीं गये। ऑटो वाले घर से लेकर जाने के लिए 300 रूपये लेते है। इसलिए उनके पास के ठेला है उसी से में घर से पोस्ट ऑफिस और जिला अस्पताल से गोली लेने पत्नी को लेकर गया था लेकिन 07 दिन की गोली मेरे पास थी इसलिए फिर अस्पताल नहीं गया।
मरीज श्रीमती गीताबाई के पति गोपाल बादले ने बताया कि सोमवार 05 जनवरी 2026 को घर से उनकी पत्नी को अपने ठेले पर ही लेकर गया था। 




सर्वप्रथम पोस्ट ऑफिस से दिव्यांग पेंशन के रूपये निकालें और फिर वहीं पोस्ट ऑफिस से निकला फिर लालगेट से रांग साईट से निकल रहा था तभी दरबार ने उन्हें एक हजार रूपये दिये। दरबार शायद मुझे पहचानते भी है। तभी एक सफेद मारूती कार से व्यक्ति ने रोका तभी में घबरा गया था कि ये सोचा मारेंगे क्युकि में रांग साईट से निकल रहा था। उन्होंने बोला तुमसे पूछ रहें, उन्होंने वीडियो बनायें। गोपाल ने  बताया कि पत्नी को लेकर गया था पोस्ट ऑफिस और अस्पताल से गोली लेना है। लेकिन मेरी पत्नी की 07 दिन की गोली थी इसलिए मैं इंदिरा गांधी चौराहे से वापस आ गया। मैं जिला अस्पताल गया ही नहीं। मैं अस्पताल तक पहुंचा ही नहीं।




मरीज को एम्बुलेंस नही मिली के बारे पूछने पर पति श्री गोपाल बादले बताया कि एम्बुलेंस को बलाने के लिए 108 पर काल नंही किया, ना किसी को फोन किया, ना किसी व्यक्ति को बोला,मरीज को लेकर मैं जिला अस्पताल नहीं गया, पोस्ट ऑफिस से निकल कर जा रहा था मुझे रोक कर वीडियो बनाया गया और जो खबर जिला अस्पताल के बारे में चल रही वह पूरी तरह से गलत है। 




जिला अस्पताल में प्रति माह मेरी पत्नी का उपचार होता है और दवाईयां भी समय पर मिलती है। जिला अस्पताल से दिव्यांग कार्ड भी बना डाक्टर साहब ने जांच कर 50 प्रतिशत का दिव्यांग कार्ड भी बनाया किसी ने रूपये नही लिये और उसी दिव्यागं कार्ड से पेंशन भी चालु हो गयी है। उसी के 600 रूपये निकालने पोस्ट ऑफिस गया था और विभाग से हमारे आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए हैं।
    



दिनांक 06 जनवरी 2026 को मरीज श्रीमती गीताबाई पति गोपाल बादले और परिवार जनों से उनके  घर स्वास्थ्य विभाग की टीम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष कोतकर, उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, 108 जिला प्रबंधक निलेश चौहान सहित अन्य स्टॉफ ने खबर की वस्तुस्थिति की जानकारी ली एवं मरीज के उपचार सम्बंधित जानकारी लेकर तत्काल एम्बुलेंस से मरीज के उच्च स्तरीय जांच एवं बेहतर उपचार हेतु आयुष्मान से संबंध अमलतास मेडिकल कालेज देवास भेजा गया जहां आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीज का निःशुल्क उच्च स्तरीय जांच एवं उपचार किया जा रहा है।



उक्त खबर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं झुठी खबर प्रसारित की गई है। इनके द्वारा मध्यप्रदेश में शासन की छवि धुमिल करने और नागरिकों को शासन की योजनाओं के सम्बंध में भ्रामक और गलत जानकारी प्रसारित कर रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन