राज्य स्तरीय हैकाथॉन में प्रशांति समूह के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
भारत सागर न्यूज/देवास। प्राशांति समूह के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है। प्रशांति कॉलेज उज्जैन के बी.टेक प्रथम वर्ष (एआई–डीएस) के छात्र पलक रघुवंशी एवं हिमांशु चौहान ने राज्य स्तरीय हैकाथॉन (बिल्ड कैटेगरी) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम उपविजेता (फर्स्ट रनर-अप) का स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रतियोगिता में देवास जिले की एमबीए प्रथम वर्ष की छात्राएं पायल जैसवाल एवं मोनिका कुशवाह ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सेकंड रैंक हासिल कर जिले और संस्थान का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को आज भोपाल में आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर प्रशांति कॉलेज उज्जैन के देवास सिटी ऑफिस से ऑफिस हेड संतोष तिवारी एवं काउंसलिंग हेड श्रीमती रानी शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
संस्थान प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की इस सफलता को उनकी मेहनत, नवाचार और टीमवर्क का परिणाम बताते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताई।




Comments
Post a Comment