66 वी राज्य स्तरीय शालेय लॉन प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न







देवास। व्यक्ति अपने खेल जीवन में जितना अधिक सीखता है वह उसे अपने जीवन में जितना चरितार्थ करेगा वह उतना ही सफल होगा। उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम देवास के सभापति रवि जैन ने व्यक्त किए। 19 अक्टूबर से खेली जा रही 66 वी राज्य स्तरीय शालेय लॉन टेनिस 14,17,19वर्ष से कम बालक/बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता  के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि   राजेश यादव, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल,राजेश खत्री, अध्यक्ष अशासकीय शिक्षण संस्था जिला देवास, मनोज मुंदड़ा समाजसेवी एवं दिनेश मिश्रा सचिव अशासकीय शिक्षण संस्था जिला देवास थे।  प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती संतोष परिहार, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, एस एन नामदेव, मनीष जायसवाल, विजय वर्मा, गौरव कदम, विपुल चौहान,राजेन्द्र विजयवर्गीय,कपिल व्यास आदि ने किया। प्रतियोगिता संबंधी जानकारी एवं स्वागत भाषण आयोजन समिति विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त संभागो की टीमों को अतिथियों द्वारा आकर्षक ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र निगम ने किया। आभार प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने माना।


टीम इवेन्ट्स मुकाबलों के अंतिम परिणाम इस प्रकार है- 14 वर्ष बालक-प्रथम-इंदौर,द्वितीय-भोपाल, तृतीय-उज्जैन। 14 वर्ष बालिका-प्रथम-इंदौर, द्वितीय-भोपाल, तृतीय-ग्वालियर। 17 वर्ष बालक-प्रथम-भोपाल,द्वितीय-इंदौर,तृतीय-जबलपुर। 17 वर्ष बालिका- प्रथम-इंदौर, द्वितीय-उज्जैन, तृतीय-भोपाल। 19 वर्ष बालक-प्रथम-इंदौर,द्वितीय-उज्जैन, तृतीय-भोपाल। 19 वर्ष बालिका-प्रथम-इंदौर, द्वितीय-भोपाल, तृतीय-उज्जैन रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय