पुलिस और खनिज विभाग की नजर इस डंपर पर क्यों पड़ी? जानिए अंदर की बात!

बीनागंज में अवैध रेत परिवहन कर रहे डंपर पर पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई। 




भारत सागर न्यूज/गुना। गुना जिले में अवैध रेत परिवहन और खनन गतिविधियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। 




इसी कड़ी में सोमवार को बीनागंज क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे एक डंपर को पकड़ा गया। यह कार्रवाई खनिज विभाग और चांचौड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।




पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में जिलेभर में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और चांचौड़ा एसडीओपी महेन्द्र गौतम के पर्यवेक्षण में यह संयुक्त कार्रवाई अंजाम दी गई।




खनिज निरीक्षक विजय कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व में उनकी टीम, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजयप्रताप सिंह, आरक्षक शुभम मिश्रा और आरक्षक अजय समाधिया के साथ मौके पर पहुंची और अवैध रेत परिवहन कर रहे डंपर को जब्त किया गया। 





मामले में विधिसम्मत कार्यवाही जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

उज्जैन में चाकूबाजी में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार