धरनावदा में कुएं में उतरे छह लोग, दम घुटने से दो की मौत, चार गंभीर......

भारत सागर न्यूज/गुना। गुना जिले के धरनावदा कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। कस्बे में स्थित एक पुराने कुएं में एक गाय का बछड़ा गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में छह लोग एक-एक कर कुएं में उतर गए। दुर्भाग्यवश दम घुटने के कारण सभी बेहोश हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।





घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब बछड़े को बचाने के लिए सबसे पहले मन्नू कुशवाह कुएं में उतरे। कुछ ही देर में उन्होंने चिल्लाते हुए दम घुटने की बात कही और फिर बेहोश हो गए। इसके बाद उनका साथी सोनू कुशवाह उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन वह भी दम घुटने के कारण बेहोश हो गया। 





लगातार कोई जवाब न मिलने पर मन्नू और सोनू के परिजन व साथी भी परेशान हो गए। स्थिति को देखते हुए पवन कुशवाह ने भी कुएं में उतरने की हिम्मत की, लेकिन वह भी नीचे पहुंचते ही घबराने लगा और बाहर निकाले जाने की गुहार लगाने लगा। यह देख गांव के एक सहरिया युवक, गुरुद्वारा ओझा और शिवचरण साहू भी बचाव के लिए कुएं में उतरे, परंतु दमघोंटू माहौल ने उन्हें भी चपेट में ले लिया।




गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल लकड़ी की खटिया में रस्सी बांधकर कुएं में डाली और पवन कुशवाह को बाहर निकाला गया। इसके बाद एक-एक कर अन्य लोगों को भी बाहर निकाला गया। 


सभी को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गुरुद्वारा ओझा और शिवचरण साहू को मृत घोषित कर दिया। शेष चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।




घटना की सूचना मिलते ही धरनावदा पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कुएं में ऑक्सीजन की कमी या किसी जहरीली गैस के कारण दम घुटने की स्थिति बनी, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !